जौनपुर करोड़ो की सड़कों की सौगात में दीपक है पर्दे के पीछे
जौनपुर,संकल्प सवेरा। जनपद को दस हजार करोड़ की सड़क परियोजनाओं की सौगात देने वाले केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की इस घोषणा के मूल भावना के पीछे एक शख्स पर्दे के पीछे है। यह कोई और नही जनपद के मड़ियाहूं तहसील के परसथ गाँव के मूल निवासी दीपक पाठक है। दीपक श्री गडकरी के सहायक निजी सचिव है और उनके साथ छाए की तरह रहते है।
जौनपुर को समृद्ध सड़को से जोड़ने के लिए जिले के जनप्रतिनिधियों ने हर सम्भव प्रयास किया। जिले को पिछले एक दशक से ऊपर समय हुआ जब कोई भी नई सड़कों की नही स्वीकृति मिली थी। जिन सड़कों से आस पास के जनपदों का रास्ता सुगम हो सके। एक्सप्रेस हाईवे के नाम पर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे है वह भी नाममात्र का ही कुछ ही किलोमीटर जिले उत्तर पश्चिमी कोने को स्पर्श करता है।
जनपद की इस समस्या का समाधान जनप्रतिनिधियों ने अपने स्तर से करने का प्रयास किया पर सम्पूर्ण रूप से सफलता नही मिली। दीपक पाठक ने इस समस्या को गम्भीरता से लेकर यहाँ के जनप्रतिनिधियों और सड़क परिवहन मंत्रालय के बीच सेतु का काम किया। उन्होंने जौनपुर में सड़क की जरूरतों को समझा और जनता की मांग व जनप्रतिनिधियों के द्वारा समय समय पर किये गए पत्राचार का गहनता से अध्ययन कर डीपीआर तैयार करवाया। पूर्व में एक कार्यक्रम में मछलीशहर विधानसभा में आये नितिन गडकरी को सभी सड़कों की जरुरतों की तरफ ध्यान आकृष्ट किया। दीपक ने ही इन सभी सड़को का डीपीआर भी विभाग से सर्वे करवा कर तैयार कर दिया।
उनके लगनशीलता का परिणाम रहा कि सभी प्रोजेक्ट्स पर भारी भरकम बजट स्वीकृत हुआ। जिसके कारण जौनपुर को सड़कों से समृद्ध करने के लिए दस हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास हो सका है। ये सभी काम समय से पूरा हुआ तो जौनपुर से आसपास के सभी जिलों के लिए सड़क मार्ग से आवागमन उच्चस्तरीय और सुगम हो जाएगा।