राष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवम् मुशायरा 3 मार्च को
संकल्प सवेरा, जौनपुर। कोशिश साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था जौनपुर द्वारा एक राष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवम् मुशायरा संस्था के वार्षिक समारोह के अवसर पर ३ मार्च को तिलक धारी महिला महाविद्यालय जौनपुर के सभागार में आयोजित किया जा रहा है ।
इस अवसर पर प्रो. अनूप वशिष्ठ, अध्यक्ष हिन्दी विभाग, काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी के नेतृत्व देश के कई प्रतिष्ठित कवि एवं शायर पधार रहे हैं । कार्यक्रम संयोजक प्रो आर एन सिंह, ने बताया कि कार्यक्रम पूर्वाह्न १०.३० प्रारंभ होगा।
प्रो. आर.एन. सिंह
संयोजक – कोशिश संस्था जौनपुर













