IAS अभिषेक सिंह का एक के बाद एक कार्य बना चर्चा का विषय बटोर रहे शुर्खिया
IAS अभिषेक सिंह ने खेत में खाद छिड़काव के लिए निःशुल्क ड्रोन सुविधा का शुरुआत किया
संकल्प सवेरा, जौनपुर। IAS अभिषेक सिंह ने आज करंजाकला ब्लॉक के किसान राम अवध यादव जीं के खेत में खाद छिड़काव के लिए निःशुल्क ड्रोन सुविधा कि शुरुआत की, इस दौरान किसानों के समक्ष ड्रोन के माध्यम से खाद छिड़काव का प्रदर्शन किया गया
इसे लेकर किसानों में भारी उत्साह देखने को मिला.
एक बोरी डीएपी की कीमत 1350 रुपए है जबकि 500एमएल डीएपी बोतल कि कीमत 600 रुपए है ठीक इसी प्रकार एक बोरी यूरिया की कीमत 267 रुपए है जबकि 500 एमएल यूरिया बोतल की कीमत 225 रुपए है आपको बता दें की एक बोरी डीएपी की क्षमता 500एमएल के बोतल जितनी ही होती है ठीक इसी प्रकार एक बोतल यूरिया की क्षमता एक बोरी यूरिया जितनी है.
ड्रोन से छिड़काव में श्रम और समय दोनो की बचत भी होती है एक बीघा फ़सल को ड्रोन के माध्यम से 5 मिनट के अंदर छिड़काव किया जा सकता है इसके छिड़काव से फसल की जड़ों तक प्रभाव रहता है और ये मिट्टी की उर्वरा शक्ति को मजबूत बनाए रखता है.
भारत सरकार की ये मंशा रही है कि खेती को टेक्नोलॉजी से जोड़कर किसानों की आय को दोगुनी करते हुए पैदावार को बढ़ावा दिया जाए.
आप भी अपने खेत में ड्रोन के माध्यम से निःशुल्क खाद छिड़काव कराना चाहते हैं तो अपने ब्लॉक प्रमुख से संपर्क करें!