विद्यार्थी को परीक्षा के लिए तत्पर रहना चाहिए – फादर पी विक्टर
सेंटजॉन्स स्कूल की वार्षिक परीक्षा का हुआ श्रीगणेश
संकल्प सवेरा, जौनपुर। सेंटजॉन्स स्कूल,सिद्दीकपुर, जौनपुर में सत्र 2023-24 की वार्षिक परीक्षा प्रारंभ हो गई।यह परीक्षा 19 फरवरी 2024 से 2 मार्च 2024 तक चलेगी।इस परीक्षा में करीब 2500 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं।परीक्षा का परिणाम 15 मार्च को जारी किया जाएगा।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया और अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थी के लिए परीक्षा एक उत्सव के समान है और विद्यार्थी को इसके लिए हरपल तत्पर रहना चाहिए।
परीक्षा स्वयं के मूल्यांकन का साधन है अतः ईमानदारी से परीक्षा देना चाहिए।विद्यार्थी को चाहिए कि वह निर्भय होकर परीक्षा कक्ष में प्रश्नों का उत्तर लिखे।फादर ने आगे कहा कि जीवन परीक्षा एवं चुनौतियों से भरा होता है और इसकी सीख विद्यालय द्वारा समय-समय पर परीक्षा कराकर दी जाती है।













