335 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल वितरित
खुटहन ,संकल्प सवेरा(जौनपुर) शाहगंज महोत्सव के दूसरे दिन रविवार को रामलीला मैदान में 25 मोटर ट्राई साइकिल व 310 ट्राई साइकिल का वितरण दिव्यांगजनों के बीच विधायक रमेश सिंह द्वारा किया गया।

आयोजन में पहुंचे 25 दिव्यांगों को विधायक निधि से मोटर ट्राई साइकिल व 310 दिव्यांगों को जिला दिव्यांगजन विभाग द्वारा किया गया।
ट्राई साइकिल पाकर दिव्यांगजनों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी वितरण समारोह में दिव्यांग अधिकारी दिव्या शुक्ला व परियोजना निदेशक जयकेश त्रिपाठी भी मौजूद रहे।













