टिकट मिले या न मिले मैं पार्टी की मजबूती के लिए समर्पित रहूंगा:कुँवर वीरेंद्र प्रताप
संकल्प सवेरा, jaunpur कुँवर वीरेंद्र प्रताप सिंह ने अपने राजनीति की शुरुआत कांग्रेस पार्टी से की थी ! जिला अध्यक्ष से लेकर प्रदेश महामंत्री, राष्ट्रीय संगठन मंत्री, कई राज्यों का प्रभारी बनने का मौका नसीब हुआ था! 97 में मैं भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की! इसके बाद मैं किसी भी राजनैतिक-दल का सदस्य नहीं बना! सहकारी क्षेत्र में सक्रिय योगदान सुनिश्चित करने के कारण सत्ता के करीब गया! इस बीच मैं विधानसभा और लोकसभा के करीबी भाजपा प्रत्याशियों का खुले-रूप से सहयोग एवं समर्थन-सुनिश्चित किया!
ईश्वर की असीम-इनायत, जनपद जौनपुर के जन-मानस, साथियों, शुभचिंतकों,सियासी-संवर्धकों की विशेष-अनुकंपा से विपरीत-परिस्थिति तथा राजनैतिक-झंझावातों के बावजूद भी मुझे चौदवी-बार जिला सहकारी बैंक का निर्विरोध चेयरमैन, पूर्व में निर्दल प्रत्याशी के रूप में जिला पंचायत का अध्यक्ष, स्थानीय निकाय से एमएलसी, वीसी-यूपीसीबी,चेयरमैन यूपीसीएलडीएफ (राज्य मंत्री स्तर) निर्विरोध-निर्वाचित होने का सौभाग्य-नसीब हुआ! इसके लिए मैं जौनपुर के सम्मानित-वासियों एवं अपने संवर्धकों का अंतःकरण से आभारी हूं!
मेरे राजनैतिक वर्चस्व- स्थापना में आदरणीय श्री अरुण कुमार सिंह मुन्ना जी पूर्व-मंत्री/ प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस, स्वर्गीय पंडित जितेंद्र प्रसाद जी सांसद एवं राजनैतिक सलाहकार तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी तथा स्वर्गीय नरसिंह राव जी, श्रद्धेय श्री हरीश रावत जी पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड, माननीय श्री राजनाथ सिंह जी रक्षा मंत्री भारत, स्वर्गीय ठाकुर अमर सिंह जी सांसद एवं राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी पार्टी तथा पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय महासचिव सपा आदरणीय श्री शिवपाल जी की प्रमुख-भूमिका और अनुकंपा रही! “कुछ माह-पूर्व मैंने भारतीय जनता पार्टी में पुनर-वापसी किया!”
लंबे-अरसे से अपने द्वारा शिद्दत से की जा रही सियासत, जन-सेवा, सशक्त-संघर्ष, निर्विवाद-छवि, पकड़- प्रभाव एवं व्यापक-जनाधार के आधार पर 73, लोकसभा जौनपुर से भाजपा का प्रत्याशी बनने हेतु ह्रदयाकांक्षी हूं, और पार्टी हाई कमान के सहानुभूति-पूर्वक स्वीकृति तथा जन-मानस के स्नेह, समर्थन और शुभाशीष के लिए सादर-प्रार्थनीय हूँ! मुझे टिकट मिले या न मिले मैं पार्टी की मजबूती के लिए पूरे मनोयोग से समर्पित तथा जनता की सेवा के लिए आजीवन तत्पर, प्रतिबद्ध एवं प्रयासरत रहूंगा !
टिकट पाने और समाज में अपनी पहचान बनाने के लिए जो शख्सियतें विभिन्न-आयोजनों एवं प्रलोभनात्मक- कार्यक्रमों के झूठे प्रदर्शन से जन- सामान्य में अपनी पहचान एवं साख-स्थापित करने के लिए प्रयासरत हैं,
वे कल टिकट न मिल पाने की स्थिति में पलाइत हो जाएंगी, लेकिन मैं कल भी साथियों शुभचिंतकों, समर्थकों और जौनपुर-वासियों के सुख-दुख एवं सेवा में समर्पित-भावना से था, आज भी हूं और हर-परिस्थिति में आजीवन-रहूंगा!