शीतल उपाध्याय ताइक्वांडो राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रतिभाग के लिए चयनित
संकल्प सवेरा, जौनपुर। आज 12 वर्षो से संचालित जौनपुर की मां लालती ताइक्वांडो संस्था की खिलाड़ी शीतल उपाध्याय अपने भार वर्ग 59 kg से उत्तर प्रदेश की तरफ से जयपुर में होने वाले राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिस्सा लेने निकल चुकी है आपको बता दे अभी हाल में लखनऊ में अपने भार वर्ग में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों को हराकर अपना स्थान राष्ट्रीय स्तर मैच में बना लिया था
जो आज निकल चुकी है जयपुर के लिए जौनपुर ताइक्वांडोसचिव मास्टर प्रवीण मिश्रा ने बताया शीतल काफी होनहार है और रोजाना 25 किलोमीटर दूर से सीखने आती थी शहर में ताइक्वांडो मेहनत का फल मिला और ईश्वर से उम्मीद करता हूं राष्ट्रीय स्तर मैच में भी उसका गोल्ड मेडल आए इससे उत्तर प्रदेश और जौनपुर का नाम रोशन होगा
बधाई देने में खेल मंत्रालय भारत सरकार पूर्व सदस्य सत रुद्र प्रताप, पूर्व ब्लाक प्रमुख सुधाकर उपाध्याय ल, ताइक्वांडो के उपाध्यक्ष आशुतोष मिश्रा, पूर्व सांसद धनंजय सिंह, राज कॉलेज के प्रिंसिपल संजय चौबे, co सिटी कुलदीप आदि लोगों ने खिलाड़ी को बधाई दी इससे मास्टर प्रवीण मिश्रा काफी कुछ दिख रहे हैं