बेटे की मौत सुनते ही पिता का हार्ट अटैक से मौत
–परिवार को मचा कोहराम
संकल्प सवेरा,सरपतहा,शाहगंज / जौनपुर।थाना सरपतहां क्षेत्र के एक गांव मे गुरूवार को ईलाज के दौरान बेटे की मौत की खबर सुनते ही पिता की हार्ट अटैक से हुई मौत ।परिवार मे मचा कोहराम ।
थाना सरपतहां क्षेत्र के कटघर गांव निवासी सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रहे 75 वर्षीय भरत दूबे बेटे 42 वर्षीय राकेश दूबे की अचानक मौत की खबर सुनते ही गूरूवार को दोपहर मौत हो ग ई।राकेश दूबे की तबीयत कुछ दिन से खराब चल रही थी।सुबह परिजन राजकीय चिकित्सालय शाहगंज मे भर्ती कराया था।
ईलाज के दौरान लगभग एक बजे मौत हो ग ई।मौत की खबर सूनते ही पिता की ही मौत हो ग ई।बाप व बेटे की मौत से परिवार मे कोहराम मच गया ।दोनो लोगो का देर शांम दाहसंस्कार कर दिया गया।