मछलीशहर में 212 को मिला सेलेक्शन
जौनपुर,संकल्प सवेरा।मछलीशहर विकास खंड के सभागार में सोमवार को विकास खंड स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया,जिसमें 600 से अधिक युवाओं ने प्रतिभाग किया। साक्षात्कार में 212 सफल प्रतियोगियों का चयन मौके पर उपस्थित कंपनियों द्वारा किया गया।
मछलीशहर खंड विकास अधिकारी सचिन कुमार भारती ने कहा कि कौशल विकास मिशन द्वारा विकास खंड स्तर पर आयोजित रोजगार मेला से बेरोज़गारों को अत्यधिक लाभ मिल रहा है।आज के युवा को इस रोजगार मेला की अत्यधिक आवश्यकता है।
जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन शशिकांत सरोज ने बताया कि दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना,सेवायोजन विभाग व कौशल विकास मिशन के सयुक्त तत्वाधान में विकास खंड स्तरीय निःशुल्क रोजगार मेला का आयोजन कराया जा रहा है।जो कि 31 जनवरी 2024 तक सभी ब्लाक में क्रमशः लगाया जाएगा।
मछलीशहर ब्लॉक में आयोजित रोजगार मेला में विभिन्न क्षेत्रों की 09 कंपनियों ने साक्षात्कार करके 212 अभ्यर्थियों का चयन किया।इस अवसर पर मेला प्रभात पांडेय,अनूप पांडेय,एडीओ पंचायत, कौशल विकास से अनुज पटेल समेत सभी कंपनियों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।