*स्कूली छात्रा के साथ दुराचार, मुकदमा दर्ज*

संकल्प सवेरा,सुइथाकला। क्षेत्र में कक्षा आठवीं में पढ़ रही एक छात्रा उस समय दुराचार की शिकार हो गई, जब वह स्कूल जा रही थी। सूचना पर क्षेत्राधिकारी शाहगंज हेमन्त कुमार भी मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी लेते हुए पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बताया जाता है कि क्षेत्र में कक्षा आठवीं की छात्रा शनिवार सुबह स्कूल जा रही थी, रास्ते में पहले से ही घात लगाकर बैठे आरोपी द्वारा दुराचार का शिकार हो गई। बताया जाता है कि घर से लगभग पांच सौ मीटर की दूरी पर सरसों के खेत में छात्रा लहूलुहान अवस्था में बदहवास पड़ी हुई थी, उधर से गुजर रही घास करने गई महिलाओं ने उसे बदहोशी की हालत में देख घटना की जानकारी परिजनों को दी। हतप्रभ परिजन मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा को दी।
आनन फानन में क्षेत्राधिकारी और थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच घटना की जानकारी करते हुए दो संदिग्धों को हिरासत में ले कर पीड़िता के परिजन की तहरीर पर पास्को एक्ट समेत मामले में मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की। इधर सीएचसी पर प्राथमिक उपचार के बाद पीड़िता को महिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया।
इस बाबत क्षेत्राधिकारी हेमन्त ने बताया कि मामले में पीड़िता के परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगी हुई है ।घटना की चर्चा क्षेत्र में जोरों पर है।












