उमाशंकर गुप्ता को टेक्निकल चेतना प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अध्यक्ष किया मनोनीत।
* श्री अखिल भारतीय जागृत सर्व वैश्य परिवार महासभा के लोग व शुभचिंतकों ने दी बधाई
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर) । श्री अखिल भारतीय जागृति सर्व वैश्य परिवार महासभा के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता भोजवाल ने मुंगराबादशाहपुर नगर के कटरा मोहल्ला निवासी इंजीनियर उमाशंकर गुप्ता को इंजीनियरिंग टेक्निकल चेतना प्रकोष्ठ मंच का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया है।
इंजीनियर उमाशंकर गुप्ता को भेजें गए मनोनयन पत्र में राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता भोजवाल ने बताया है कि संगठन के प्रति आपकी सच्ची लगन, कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी एवं कर्मठता को देखते हुए आपको इंजीनियरिंग टेक्निकल चेतना प्रकोष्ठ मंच का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
उमाशंकर गुप्ता को मंच का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर सिटी पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक आलोक कुमार गुप्त पिंटू, भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष गुप्ता, रंजीत भोजवाल, विनय सिंह, डां इलियाश, जहीर अंसारी, गब्बर जायसवाल, धर्मेंद्र सिंह व आजम राईन सहित उनके शुभचिंतको, मित्रों एवं सहयोगियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।













