Bihar : ट्रेन की बोगी का रोड एक्सीडेंट; बच गई जान, देखिए भागलपुर में कैसे हुआ यह हादसा कि जुट गई भीड़
भागलपुर में रविवार की सुबह एक बड़ा और अजीबोगरीब हादसा हुआ। इससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह बाधित हो गई। देखते ही देखते लोगों की भीड़ लग गई। दरअसल, ट्रेन की बॉगी ट्रक ट्रॉली पर लोड होकर स्टेशन की ओर जा रही थी। अचानक टर्न लेते वक्त ट्रक अनियंत्रित हो गया। चालक ने काफी कोशिश की लेकिन वह ट्रक को संभाल नहीं पाया। देखते ही देखते बॉगी ट्रक की ट्रॉली से नीचे उतरने लगी। जब तक चालक ट्रक को संभाल पाता तब तक ट्रक लोहिया पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए आगे निकल गया। हालांकि, इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ।