यातायात के नियमों का पालन व हेलमेट का प्रयोग कर सड़क पर चलें बाइक सवार नही तो होगा सीधा चालान—- चौकी इंचार्ज स्नेहा राय*
*सिपाह चौराहे व रासमंडल में ट्रैफिक नियमों का उलंघन करने, तीन सवारी व बिना हेलमेट पर पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, चौदह बाइक सवारों का किया गया चालान।*
जौनपुर,संकल्प सवेरा।शहर कोतवाली क्षेत्र के सिपाह चौकी प्रभारी स्नेहा राय द्वारा बुधवार की देर शाम को सड़क पर चल रहे संदिग्ध वाहनों, तीन सवारी, बिना हेलमेट के चलने वाले बाइक सवारों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत ट्रैफिक नियमो का उलंघन करने वाले वाहन चालकों का ई चालान भी किया गया। इस दौरान चौकी प्रभारी सिपाह स्नेहा राय ने दर्जनों दो पहिया वाहन चालकों का ई चालान किया। तथा वाहन चालकों को अपने जान के साथ खिलवाड़ न करने व यातायात के नियमों का पूर्ण पालन करने की हिदायत दी।
चौकी इंचार्ज सिपाह स्नेहा राय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश के क्रम में यह चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें ट्रैफिक नियमो का उलंघन करना जैसे तीन सवारी, हेलमेट न लगना, बिना ड्राइविंग लाइसेंस चलने वालो पर सख्ती की गई। जिसके अंतर्गत कई बाइक सवार का चालान किया गया है।
विदित हो की चौकी इंचार्ज स्नेहा लगातार क्षेत्र में गश्त करना, वाहनों की चेकिंग करना व समय से अपने चौकी कार्यालय में बैठकर फरियादियों की बातों को सुन उचित कार्यवाही करती रहती है।