आज दिनांक 6 अगस्त 2019 को डॉ दिलीप श्रीनाथ पाल और उनके सह लेखक आशीष सिंह एवम एडोनिस ब्रेगंजा लिखित पुस्तक का विमोचन हुआ । यह विमोचन महाराष्ट्र सरकार के दुघविकास एवं मत्स्यपालन विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री महादेव जानकर के सुभ हस्तो से हुआ ।पुस्तक विमोचन के पश्च्यात मंत्री श्री महादेव जानकर ने पुस्तक की उपयोगिता के बारे में जाना एवम लेखक मंडल का अभिनंदन किया पुस्तक के लेखक डॉ दिलीप पाल ने कहा कि यह पुस्तक प्री प्राइमरी के शिक्षक,अभिभावक एवं विद्यार्थियों सभी के लिए उपयोगी है
इस पुस्तक में प्रि प्राइमरी के शिक्षकों को विद्यार्थियों को कैसे माहौल में उचित शिक्षण दिया जाए इस बारे में बताया गया है, साथ ही अभिभावकों को अपने बच्चो के मन मे शिक्षा के प्रति कैसे रुचि निर्माण किया जाए इस बारे में मार्गदर्शन किया गया है ।इस पुस्तक को लिखने में तीनों लेखकों को पूरे एक वर्ष से भी अधिक का समय लगा और तीनों ने अपने शिक्षण छेत्र के अनुभव, एवं शिक्षकों एवम विद्यार्थियों से उनके अनुभवों को प्राप्त कर तैयार किया है
इस विमोचन कार्यक्रम में तीनों लेखकों के साथ ही श्री महेंद्र पाल, श्री. संतोष पाल ,श्री विजय मौर्या, रासपा के महासचिव श्री सुशील कुमार ये सभी उपस्तीत थे
यह पुस्तक पेपरबैक एवं किंडल स्वरूप में सभी लोगो के लिए उपलब्ध है, कोई भी व्यक्ति, शिक्षक, अभिवावक या विद्यार्थी इस पुस्तक को संसार के किसी भी कोने से ऑनलाइनAmazon के जरिये उचित भुगतान कर प्राप्त सकते है