नीलदीप एकेडमी सीहीपुर में 3 दिवसीय बाल मेले का आयोजन 23 24 25 दिसम्बर 2023
आपके गाँव-शहर के बच्चों का अपना बाल मेला मौज-मस्ती और उत्साह का दिन
संकल्प सवेरा, जौनपुर।नीलदीप एकेडमी स्कूल में 3 दिवसीय 23,24,व 25 दिसम्बर को समय सुबह 9 बजे से अपराह्न 3 बजे तक बाल मेले का आयोजन किया गया है।
नीलदीप एकेडमी के प्रबंधके प्रदीप सिंह ने आप सब से अनुरोध किये है कि अपने परिवार एवं मित्रों के साथ अधिक से अधिक संख्या में आकर बाल मेले का आनंद उठाये।
कोल्ड ड्रिंक और पॉपकॉर्न,कांटा और सिक्का,रिंग टॉस और झूले,क्ले मॉडलिंग,भोजन काउंटर
राउंड कार और बाइक,मिकी माउस मास्कर,डांसिंग फ्लोर,पानी और सिक्का,बाल थ्रो / जंपिंग बोर्ड।
बर्गर और शुगर कैंडी,डोसा और छोला,मोमोज और आइसक्रीम,रिमोट कंट्रोल कार,गन शॉट
नीलदीप एकेडमी
सभी नामी एवं महँगे स्कूल की सुविधाओं से ज्यादा सुविधा से युक्त
नर्सरी से कक्षा 12 तक सी.बी.एस.ई. नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त
क्या आप अपने बच्चो के शुभचिंतक है
आपने बच्चों के विद्यालय में आर्टिफिसियल इन्टीलीजेन्श लैब हैं? आपके बच्चों के विद्यालय में रोबोटिक लैब है?
आपके बच्चों के विद्यालय में स्मार्ट क्लास है ?
आपके बच्चों के विद्यालय में केमेस्टी लैब है?
आपके बच्चों के विद्यालय में फिजिक्स लैब है ?
आपके बच्चों के विद्यालय में कम्प्यूटर लैब है?
आपके बच्चों के विद्यालय में मैंथ लैब है ?
आपके बच्चों के विद्यालय में इनडोर गेम की सुविधा है ?
आपके बच्चों के विद्यालय में जिम की सुविधा है ? आपके बच्चों के विद्यालय में पर्याप्त खेल मैदान है ?
नीलदीप एकेडमी निकट- युनियन बैंक, सीहीपुर, (मछलीशहर रोड), जौनपुर
9918621616, 9919011299 Email: neeldeepacademy@gmail.com


















