एक्टर पवन सिंह ने पत्नी को तलाक के लिए दिया एक करोड़ और नोएडा में फ्लैट का ऑफर; डिमांड सुनकर चौंक गए
संकल्प सवेरा। पवन सिंह अपनी पत्नी ज्योति सिंह से वन टाइम सेटलमेंट के लिए ज्योति सिंह को एक करोड़ रूपया और नोएडा में एक मकान देने की बात कही लेकिन ज्योति सिंह ने 3 करोड़ रूपया और नोएडा में मकान की मांग रखी। फ़िलहाल पवन सिंह ने इस मांग को ठुकरा दिया है
भोजपुरी सुपर स्टार पवन और उनकी पत्नी ज्योति सिंह एक बार फिर तलाक मामले को लेकर आरा सिविल कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे। वहां कुटुम्ब न्यायालय की न्यायाधीश स्वेता सिंह के समक्ष सुपर स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह पेश होकर अपनी दलील दी। दोनों के बीच करीब दो वर्षों से चल रहे तलाक की अर्जी मामले में आज रिकाउंसलिंग थी, जिसको लेकर दोनों कोर्ट पहुंचे थे। कई लोग इस आस में भी थे कि तलाक के मामले में आज फैसला हो जाएगा। आज तकरीबन 2 घंटे से ज्यादा पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच कोर्ट रूम के अंदर बातचीत हुई लेकिन बात नहीं बनी और कोर्ट द्वारा रिकाउंसलिंग नहीं हो पाई।
तीन करोड़ की रखी मांग
पवन सिंह के अधिवक्ता सुदामा सिंह का कहना है कि पवन सिंह अपनी पत्नी ज्योति सिंह से वन टाइम सेटलमेंट कर तलाक लेना चाहते हैं। इसको लेकर आरा कोर्ट में पवन सिंह ने ज्योति सिंह को एक करोड़ रूपया और नोएडा में एक मकान देने की बात कही लेकिन इस पर ज्योति सिंह और उनके परिवार के लोग राजी नहीं हुए। इन लोगों ने तीन करोड़ रूपया और नोएडा में मकान की मांग की, जिसे पवन सिंह ने इंकार कर दिया। इस वजह से आज कोर्ट में रिकाउंसलिंग विफल हो गई।













