दुष्कर्म व पाक्सो के आरोपित के घर कुर्की की नोटिस चस्पा
खुटहन (जौनपुर)18 सितंबर राउतपुर गांव में सोमवार को पहुंची पुलिस टीम ने गांव में मुनादी करा कर दुष्कर्म व पाक्सो ऐक्ट में वांछित चल रहे आरोपित के घर कुर्की की नोटिस चस्पा कर दिया। वर्षो से फरार चल रहे आरोपित गांव निवासी बबलू निषाद कई बार नोटिस के बाद भी हाजिर न्यायालय नहीं हो रहा है। उसके खिलाफ धारा 82 के अन्तर्गत न्यायालय से कुर्की की नोटिस जारी की गई थी। जिसके अनुपालन में उप निरीक्षक अरुण कुमार राय हमराहियों संग गांव पहुंच मुनादी के बाद नोटिस चस्पा कर दिया।