जब तक जीना है तब तक सीखना है – फादर पी विक्टर
विद्यालय में राखी एवं कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन
संकल्प सवेरा, जौनपुर। सेंटजॉन्स स्कूल सिद्दीकपुर, जौनपुर की शनिवासरीय प्रार्थना सभा में कक्षा आठ स के विद्यार्थियों ने ओज़ोन परत एवं रॉकेट प्रक्षेपण से सम्बंधित परियोजना प्रस्तुत किया।कक्षाध्यापक राहुल वाजपेयी ने इलेक्ट्रॉनिक कचरे से हानि और उसके निस्तारण के उपाय पर प्रकाश डाला।विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने कहा कि किसी कार्य को करने में सफलता-असफलता लगी रहती है पर हमें अनवरत लगे रहना होगा।जब तक जीना है तब तक सीखना है।अनुभव सबसे बड़ा शिक्षक है।परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है।परिश्रम से प्रतिभा निखरती है और प्रतिभा किसी सुविधा की मोहताज नहीं होती।चन्द्रयान 3 अभियान से जुड़े हुए प्रभुख वैज्ञानिक सरकारी स्कूलों से पढ़े हैं और उनका बचपन असुविधाओं में बीता है पर उनके परिश्रम ने उनको विश्वस्तरीय ख्याति प्रदान किया।
आज के सहगामी क्रिया कलाप में सब जूनियर एवं जूनियर वर्ग के बच्चों ने रंग-विरंगी एवं आकर्षक राखियाँ बनाई।सीनियर वर्ग के बच्चों ने आकर्षक एवं सुंदर कॉर्ड बनाया।इस प्रतियोगिता का परिणाम सोमवार को जारी किया जाएगा।