जौनपुर में बड़ा हादसा टला, 40 बच्चों से भरी बस गड्ढे में पलटी, सभी बच्चे सुरक्षित, कुछ को आईं मामूली खरोंचें
ज्ञान संदेव इंडियन पब्लिक स्कूल की बस सुबह चंदवक क्षेत्र के आसपास गांवों से बच्चों को लेकर बस का चालक व परिचालक विद्यालय जा रहे थे रास्ते में सरपट के पास सामने से आ रहे पिकअप को पास देने के दौरान बस का एक छक्का सड़क किनारे गड्ढे में उतर गया। इस दौरान बस जाकर गड्ढे में पलट गई।
संकल्प सवेरा,जौनपुर: चंदवक क्षेत्र के मनियारेपुर गांव के समीप मनियारेपुर-खलिया रोड पर बुधवार की सुबह बच्चों को स्कूल लेकर जा रही बस असंतुलित होकर गड्ढे में पलट गई। बस में करीब 40 बच्चे सवार थे सभी सुरक्षित हैं।
बस के पलटते ही आस- पास के लोग काफी संख्या में जुट गए। सभी बच्चों को सकुशल बाहर निकाला। संयोग अच्छा रहा कि सभी बाल-बाल बच गए। एक-दो बच्चों को खरोंच आई है। इस दौरान पहुंचे विद्यालय संचालक दूसरी बस से बच्चों को लेकर विद्यालय चले गए