हेमामालिनी की नतत्यकला को कौन नहीं जानता। वह राजनेता तो हैं ही लेकिन वे अपनी इस कला का प्रदर्शन अक्सर किसी न किसी कार्यक्रम में करती हैं। मथुरा में झूलन महोत्सव में उन्होंने इसका प्रदर्शन किया जिसे देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गये।
मथुरा से सांसद एवं प्रख्यात कलाकार हेमामालिनी ने शुक्रवार शाम झूलन महोत्सव के मौके पर वृन्दावन ठा. राधारमण मंदिर में अपनी नृत्य कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया। यह मंदिर प्राचीन सप्तदेवालयों में से एक है।
सत्तर वर्षीय हेमामालिनी ने गणेश वंदना से नृत्य की शुरुआत की। इसके बाद ‘वंशी विभूषित कराल’ श्लोक और ‘मधुराष्टकम’ के पदों पर आधारित भारतीय शास्त्रीय शैली में नृत्य प्रस्तुती दी। उन्होंने महाकवि जयदेव के ‘गीत गोविंद’ के ‘यमुना तीरे धीर समीरे हसत खेल वनमाली…. के बोलों और राधारमण हरि बोल के संकीर्तन पर भावमय नृत्य कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस मौके पर ठा. राधारमण लाल का बंगला सजाया गया था और उनकी विशेष भोग सेवा की गई। नृत्य प्रस्तुति से पूर्व मंदिर के सेवायत शरदचंद्र गोस्वामी, अभिषेक गोस्वामी ने हेमामालिनी का स्वागत किया। इस मौके पर मथुरा के जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्रा भी मौजूद रहे।