मारने-पीटने व जाति सूचक शब्द से अपमानित करने पर मुकदमा
संकल्प सवेरा। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत बदलापुर खुर्द निवासी एक परिवार के तीन लोगों पर मारने-पीटने, गाली-गलौज देने के साथ ही जातिसूचक शब्द से अपमानित करने पर पुलिस ने केस दर्ज किया है
घटना 31 जुलाई की है। गांव निवासी विशाल रजक ने इस बात का केस दर्ज कराया है कि वह गांव के जयप्रकाश तिवारी के खेत में अमरूद तोड़ने गए थे। इसी बीच गांव के शंकर गुप्ता, उनका लड़का संजय गुप्ता तथा उनकी पत्नी आरती गुप्ता पकड़कर मारने लगे। उसके शोर करने पर मौके पर उसकी बहन सपना भी पहुंच गई। सपना बीच-बचाव कर रही थी। उसे भी लोगों ने जमकर पीटा। प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय ने बताया कि तहरीर मिलने के मुकदमा दर्जकर प्रकरण की जांच पड़ताल की जा रही है