राहुल गांधी के मोदी सरनेम मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा रोक लगाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हर्ष
संकल्प सवेरा,जौनपुर। राहुल गांधी के मोदी सरनेम मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा निचली अदालत के द्वारा सुनाए गए सजा पर रोक लगाने के बाद आज जौनपुर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सत्यवीर सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया,
प्रदेश सचिव सत्यवीर सिंह ने कहा कि जिस तरह से नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी राहुल गांधी से डरकर संसद में राहुल गांधी ना आए इसके लिए बे बुनियादी तरीके से उनकी सदस्यता खत्म करने का जो प्रयास किया था,
देश की संवैधानिक उच्चतम न्यायालय ने उस पर रोक लगाकर यह बात साफ कर दिया कि जनता की आवाज उठाने वालों की आवाज को कितनी भी बड़ी ताकत क्यों ना हो दबा नहीं सकती, राहुल गांधी जनता की आवाज को वैसे ही मजबूती के साथ सड़क से लेकर सदन तक उठाते रहेंगे, सच परेशान जरूर होता है मगर पराजित नहीं होता है इससे यह साबित हो गया।
नरेंद्र मोदी के उद्योगपति दोस्तों का मिलकर जो घोटाला किया गया है देश की जनता के पैसे को जिस तरह से बंदरबांट करने का षड्यंत्र नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया है आने वाले 2024 के चुनाव में नरेंद्र मोदी और उनके उद्योगपति मित्र जेल की सलाखों के पीछे होंगे,
जनता नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के चेहरे को पहचान चुकी है और डटकर कांग्रेसका कार्यकर्ता इनके चेहरे को जनता के बीच में बेनकाब करने का काम करेगा । उक्त अवसर पर रोजा अर्जुन वार्ड के सभासद शाहनवाज मंजूर, मो आरिफ, साजिद मानु,विशाल सेठ, जय मंगल यादव, सुजीत शर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।