प्राथमिक शिक्षक संघ केराकत ने नवागत खण्ड शिक्षाधिकारी का किया स्वागत

संकल्प सवेरा,जौनपुर। प्राथमिक शिक्षक संघ केराकत के द्वारा नवागत खण्ड शिक्षाधिकारी केराकत आदरणीय श्री ए.के. झा जी का ह्रदय की अनन्त गहराइयाें से स्वागत किया गया । स्वभाव से बहुत ही साैम्य आदरणीय खण्ड शिक्षाधिकारी महाेदय के सामने संघर्ष एवं सदैव शिक्षक हित के लिए आगे रहने वाले प्राथमिक शिक्षक संघ केराकत ने यशस्वी ब्लाक अध्यक्ष संजय सिंह जी के माध्यम से अपने पदाधिकारी बन्धुआे के साथ ब्लाक के समस्त शिक्षक भाइयों एवं बहनाें का परिचय बताते हुए कहा कि हमारे सभी
शिक्षक बहुत ही कर्तव्यनिष्ठ ,उर्जावान एवं लगनशील हैं आैर हम सभी हमेशा की तरह तारतम्य बनाये रखते हुए निरन्तर सभी कार्याें में अग्रणी रहेंगे । आदरणीय खण्ड-शिक्षाधिकारी महाेदय ने भी आश्वासन दिया कि आपके द्वारा किसी भी शिक्षक का अहित नंही हाेगा । उक्त के क्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ केराकत के पदाधिकारी गण के क्रम में सुशील कुमार सिंह ब्लाक महामंत्री, अरविन्द सिंह ब्लाक उपाध्यक्ष, सन्ताेष राजभर ब्लाक संयुक्त मंत्री, धीरज सिंह कश्यप ब्लाक काेषाध्यक्ष,शैलेन्द्र सिंह ब्लाक उपाध्यक्ष, लालचन्द यादव ब्लाक वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,अतुल सिंह ब्लाक उपाध्यक्ष, प्रदीप सिंह ब्लाक संगठन मंत्री,
विकास सिंह ब्लाक संगठन मंत्री ,विजय प्रताप सिंह ब्लाक उपाध्यक्ष,प्रवीण प्रकाश सिंह, श्रीमती रेखा सिंह, अरविंद सिंह ‘भैने’, देवेन्द्र पाठक ब्लाक प्रचार मंत्री, सुमित सिंह , मनीष कुमार शुक्ला, विनीत कुमार सिंह ,अशाेक कुमार पाल, सुनील यादव, शिव प्रकाश यादव, मनाेज माैर्या, सुनील कन्नाैजिया, आलाेक सिंह, राजेश सिंह, एवं बड़ी संख्या में शिक्षक बन्धुआे की की गरिमायी उपस्थिति विद्यमान रही ।












