किशोरी को भगाने वाला आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने किशोरी को बरामद कर परिवार को सौंपा
शाहगंज /जौनपुर,संकल्प सवेरा। नगर के एक मोहल्ला निवासी किशोरी को घर के बगल रिश्तेदारी आए एक युवक ने बहला-फुसलाकर एक पखवाड़े पूर्व भगा ले गया। घटना की जानकारी जब किशोरी की मां को हुई। तो वह थाने में तहरीर दी। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर युवक की तलाश में जुट गई।
मंगलवार की सुबह क्षेत्र में गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक वरूणेन्द्र राय ने रेलवे स्टेशन के समीप से कहीं भागने के फिराक में स्टेशन पर जा रहे किशोरी व युवक को रेलवे स्टेशन के समीप से गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली पुलिस ने किशोरी को परिवार के लोगों को सुपुर्द कर आरोपित युवक को सम्बंधित धाराओं में चालान न्यायालय भेज दिया ।













