एसपी जौनपुर के कार्यालय में पहुंचा दिव्यांग, लगाई न्याय की गुहार
दिव्यांग के मकान की सीध में दबंगों ने खड़ी कर दी है दीवार

जौनपुर,संकल्प सवेरा। बख्शा थाना क्षेत्र के मगरेतर गांव निवासी प्रमोद कुमार तिवारी ने एसपी जौनपुर को एक पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है। आरोप है कि उसके ही पड़ोसी सूरज तिवारी, पवन तिवारी, आकाश तिवारी और करमजीत तिवारी ने प्रमोद की मकान के सीध में डेढ़ फीट अंदर दीवार उठा ली है. दिव्यांग ने जब इसका विरोध किया तो उसे धमकाकर शांत कराने का प्रयास किया गया. आरोप है कि इसकी सूचना बख्शा थाने में दी गई और डायल 112 पर दी गई. पुलिस तो आयी लेकिन काम नहीं रोका बल्कि निर्माण कराने में सहयोग दिया.
आरोप है कि जब दिव्यांग ने अपने मकान का बारजा लगवाने लगा तो सभी लाठी डंडा लेकर खड़े हो गए और गाली-गलौज करने लगे और मकान का बारजा ढालने नहीं दिए. स्थानीय थाने पर शिकायत दर्ज न होने पर पीड़ित ने एसपी जौनपुर के कार्यालय में पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है.












