पेड़ से लटकता मिला किशोर का शव

मड़ियाहूं,संकल्प सवेरा। कोतवाली क्षेत्र के ददरा गांव की पटेल बस्ती के रहने वाले एक किशोर का घर से चंद कदमों की दूरी पर आम के पेड़ से लटकता हुआ शव मिला। मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया
क्षेत्र के ददरा पटेल बस्ती के ओम प्रकाश पटेल का पुत्र राहुल पटेल (16) रोज की तरह रविवार की रात भोजन करके घर के बाहर ही बच्चों के साथ चारपाई पर सो गया। परिजनों के अनुसार, रात 11 बजे तक युवक अपने चारपाई पर ही सो रहा था।
सुबह जब सबकी की नींद खुली तो घर से 10 कदम दूर आम के पेड़ से फंदे के सहारे लटका हुआ था। परिजनों की सूचना पर मड़ियाहूं कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार अभी परिवार के लोगों ने कोई खास जानकारी नहीं दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है












