श्री हनुमानजी मूर्ति स्थापना के पूर्व संध्या पर निकला भव्य शोभा यात्रा
विधायक रमेश सिंह ने आरती कर प्रारम्भ कराया यात्रा
शाहगंज ,संकल्प सवेरा/ जौनपुर नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल श्रीरामपुर रोड पर नव निर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर शोभायात्रा आयोजित हुआ। शोभायात्रा का शुभारम्भ विधायक रमेश सिंह ने वैदिक रीति से पूजा पाठ कर किया।
इस दौरान जलाधिवास, अन्नाधिवास, फलाधिवास, दुग्धाधिवास, पुष्पाधिवास के पश्चात पूर्ति स्थापना के पूर्व संध्या पर भव्य शोभा यात्रा निकला गया। इस शोभा यात्रा में श्री हनुमान जी भव्य आरती करने साथ ही रथ यात्रा के की अगुआई की। यात्रा पूरे नगर में भ्रमण करते हुआ पुनः मंदिर पर संपन्न हुई। यात्रा में राम लीला समिति के भजन मण्डल के कार्यकर्ता करतल ध्वनि पर भजन प्रस्तुत कर नगर भ्रमण किया।
वही श्री हनुमान जी का रूप लिए कलाकार भक्तिभाव से विभोर हो भजन पर कर नृत्य करते दिखाई दिए। सुरक्षा की दृष्टिगत पुलिस पूरे कार्यक्रम में डटी रही । इस दौरान नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेन्द्र सिंह बंटी, पूर्व नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल,
सुनील कुमार अग्रहरी टप्पू, अनिल मोदनवाल, नारायण अग्रहरी, भुवनेश्वर मोदनवाल, वेद प्रकाश जायसवाल, राम अवतार अग्रहरि, शिवकुमार अग्रहरि, हनुमान जायसवाल, सर्वेश चौरसिया, राम कुमार अग्रहरि, कृष्णा अग्रहरी आदि मौजूद रहे।













