गुजरात में ढहा पुल: दो साल पहले हुआ था निर्माण, गिरने से 15 गांव प्रभावित, जांच के दिए गए आदेश
पुल का निर्माण कार्य 2021 में शुरू हुआ था। इसे बनाने में कुल दो करोड़ रुपये खर्च हुए थे। अब एक्सपर्ट द्वारा जांच के बाद ही पुल के टूटने के कारणों का पता चलेगा
संकल्प सवेरा। गुजरात के तापी जिले में मायापुर और देगामा गांव को जोड़ने वाली मंधोला नदी पर बना पुल टूट गया। इस पुल के टूटने से करीब 15 गांव प्रभावित हुए हैंइस घटना पर बातचीत करते हुए कार्यपालक इंजीनियर नीरव राठौड़ ने बताया कि पुल का निर्माण कार्य 2021 में शुरू हुआ था। इसे बनाने में कुल दो करोड़ रुपये खर्च हुए थे। अब एक्सपर्ट द्वारा जांच के बाद ही पुल के टूटने के कारणों का पता चलेगा।
पुल का 95 फीसदी का काम पूरा हो गया था लेकिन निर्माण कार्य के पूरे होने से पहले ही पुल ढह गया। हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है। घटना के बाद वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं। पुल टूटने के बाद ठेकेदार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने ठेकेदार पर निर्माण के दौरान घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है
इससे पहले इसी महीने बिहार के भागलपुर में गंगा नदी के ऊपर 1,717 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा पुल ढह गया था। साल 2014 में बिहार के सीएम नितिश कुमार ने ही इस पुल का शिलान्यास किया था। इस हादसे के बाद पुल निर्माण निगम से रिपोर्ट मांगी गई थी













