दबंगो कि पिटाई से घायल किशोर के लेकर ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कर रहे थे मांग
बीच-बीच में पुलिस से हो रही थी नोकझोंक
5 घंटे आश्वासन के बाद पुलिस ने घायल व्यक्ति को रिमेडिकल के लिए ले गए
सरायख्वाजा के आनापुर चकवा का मामला
जौनपुर,संकल्प सवेरा। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के आनापुर चकवा बाजार में एक गंभीर रूप से घायल किशोर को लेकर परिजन व ग्रामीण सड़क पर बैठकर चक्का जाम कर दिए। इस दौरान आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। पुलिस से भी हल्की नोकझोंक भी हुई ।
जानकारी के अनुसार चकवा गांव के निवासी विनोद बिंद का 17 वर्षीय पुत्र शनि विन्द शादी विवाह में खाना बनाने का काम कर रहा था और 24 अप्रैल को वह जर्रो गांव से अपने टीम के साथ खाना बनाकर रात में एक बजे घर लौट रहा था। कंधरापुर गांव के पास पहुंचा था, आरोप है कि उसी दौरान नीरज , खरपट्टु व चार अन्य लोगों के साथ पहुंचे और उसे ऑटो से खींच कर लात घुसा डंडों से जमकर पिटाई की। इस दौरान उसे सीने की हड्डी टूट गई और आंत फट गया था, हालांकि घायल शनि के परिजनों को सूचना मिली,वह उपचार के लिए हॉस्पिटल ले गए ,जहां डॉक्टरों ने जवाब दे दिया, उसके बाद एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। परिजन खेत बेचकर आभूषण बेचकर और ग्रामीणों से चंदा इकट्ठा करके इलाज करा रहे थे पैसे के अभाव में डिस्चार्ज करके घर लेकर आए किशोर सनी की हालत नाजुक बनी हुई है। जब डॉक्टर ने रेफर कर दिया तो परिजन लेकर घायल किशोर को गांव में पहुंचे और वहां ग्रामीणों के साथ आनापुर चकवा बाजार में शाम को बैठकर चक्का जाम कर दिया । यह सिलसिला सात बजे तक चलता रहा। इस बीच सूचना पर पहुंची दो थाना खेतासराय सराय ख्वाजा की पुलिस व थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्र ने काफी समझाने का प्रयास किया। लेकिन घायल किशोर कह रहा था कि जब तक आरोपियों को पकड़ा नहीं जाएगा उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी तब तक हम लोग नहीं उठेंगे , वह धमकी दे रहा था अगर कोई जबरदस्ती करना चाहेगा तो मैं अपने पेट का टांका खींचकर तोड़ दूंगा और मर जाऊंगा। इस पर पुलिस भी सहम गई । बीच-बीच में ग्रामीणों से पुलिस की नोकझोंक हुई। 5 घंटे बाद पुलिस प्रशासन जिला पंचायत सदस्य बाबू यादव के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने पीड़ित को ले जाने दिया प्रशासन ने मंत्री निधि कोटा से इलाज कराने का आश्वासन भी दिया जिसके बाद धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ पुलिस ने राहत की सांस ली।