संत निरंकारी मिशन द्वारा देशभर में आयोजित मेगा रक्तदान शिविर
” रक्तदान से रक्त संबंध”
निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज
“मानव एकता दिवस पर 120 निरंकारी भक्तों ने पूर्ण उत्साह के साथ किया रक्तदान”
जौनपुर, संकल्प सवेरा। मानवता के मसीहा बाबा गुरबचन सिंह जी की पावन स्मृति में आज देश एवं दूर देशों में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मानव एकता दिवस के अवसर पर मानव कल्याणार्थ हेतु संत निरंकारी समाजिक शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ
इसी क्रम में आज मड़ियाहूं पड़ाव स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ जिसमें सुबह 10:00 से दोपहर 2:00 बजे तक चले रक्तदान शिविर में 120 रक्त दाताओं ने स्वेच्छा पूर्वक सम्मिलित होकर पूरे जोश एवं उत्साह के साथ रक्तदान किए जिसमें बहनों और महात्माओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
यह जानकारी स्थानीय मीडिया सहायक उदय नारायण जयसवाल ने देते हुए बताया कि सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की प्रेरणा से आध्यात्मिक वातावरण में रक्तदान शिविर का नजारा परोपकार की वास्तविक भावना से ओतप्रोत दिखा रक्तदान सामाजिक कारक ना होकर मानवीयता का एक ऐसा दिव्य गुण है जो योगदान की भावना को दर्शाता है सतगुरु माता जी ने कहां रक्तदान निष्काम सेवा का एक ऐसा सुंदर भाव होता है जिसमें केवल सर्वत्र के भले की कामना ही मन में होती है जिले के कई ब्रांचो से रक्तदान के लिए श्रद्धालु एकत्रित हुए।
इस अवसर पर सत्संग का भी आयोजन हुआ जिसमें सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन संदेशों को बताते हुए श्री मानिक चंद्र तिवारी (जोनल इंचार्ज) ने बताया कि समाज में व्याप्त कुरीतियों के उस दौर के उपरांत निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी के प्रेरक संदेश रक्त “नालियों में नहीं, नाड़ियों में बहे” रक्त देते हुए हम यह विचार नहीं करते कि हमारा रक्त किसके शरीर में जा रहा है यह तो एक सामाजिक कार्य है जो मानवीय मूल्यों को दर्शाता है जिसका एक जीवन्त उदाहरण निरंकारी राज पिताजी ने स्वयं रक्तदान करके दिया संपूर्ण भारत वर्ष में 50,000 से अधिक रक्त संग्रहित किया गया।
उन्होंने बताया कि युग प्रवर्तक बाबा गुरबचन सिंह जी सदैव ही समाज कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत रहे उन्होंने एक और जहां सत्य के बोध द्वारा मानव जीवन को सभी प्रकार के भ्रमो से मुक्त किया वहीं दूसरी ओर नशाबंदी एवं शादा शादियां जैसे समाज सुधारो की भी न्यू रखी उन्होंने निरंकारी मिशन के संदेश को केवल भारतवर्ष में ही नहीं अपितु दूर देशों में भी पहुंचाया जो सत्य, प्रेम एवं मानवता का संदेश जन-जन तक पहुंच रही है।
इस कार्यक्रम में जिला अस्पताल के डॉ राकेश सिंह (नोडल ऑफिसर), डॉ विकास सिंह व उनकी पूरी टीम मौजूद थी। इसकार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय निरंकारी सेवादल का भरपूर योगदान रहा जिसमें संंयोजक अधिकारीगण भी मौजूद रहे।
आपके सम्मानित समाचार पत्र/न्यूज़ चैनल/बुलेटिन में प्रकाशनार्थ हेतु प्रेषित।
उदय नारायण जायसवाल
मीडिया सहायक
संत निरंकारी मण्डल
शाखा -जौनपुर
मोबाइल नंबर- 9565 565631













