धूप और बारिश से बचाएगा स्टाइलिश छाता
धूप हो या बारिश छाते का इस्तेमाल तो हर कोई करता है।

जिले में पड़ रही भीषण गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है। दिन में निकल रही चिलचिलाती धूप व गर्म हवाएं लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दे रही है। दोपहर के वक्त बाजारों में सूनसान का माहौल हो जाता है। जरूरी काम से निकल रही महिलाएं व युवतियां धूप से बचने के लिए छाता का उपयोग कर रही है। वहीं स्कूल बच्चों को भी स्कूल से घर पहुंचने तक पसीना पसीना होना पड़ रहा है।












