छात्र वृत्ति परिक्षा 2022-2023 में सफल बच्चों का हुआ सम्मान
संकल्प सवेरा जौनपुर राष्ट्रीय आय योग्यता आधारित छात्र वृत्ति परिक्षा 2022-2023 में सफल बच्चों का सम्मान – डॉ ध्रुवराज कम्पोजिट विद्यालय शेखूपुर खुटहन के छात्र शिवम कुमार निषाद पुत्र लाल चन्द निषाद का होनहार छात्र को अभिभावकों, बच्चों व शिक्षकों के द्वारा किया गया सम्मानित ! राष्ट्रीय आय योग्यता आधारित परिक्षा में शिवम कुमार निषाद का जनपद जौनपुर में 27 वा रैक प्राप्त हुआ है! कम्पोजिट विद्यालय शेखूपुर खुटहन के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री राम नयन यादव ने कहा कि शिवम कुमार निषाद एक प्रतिभाशाली छात्र है! वह आगे चलकर निश्चित रूप से गाँव व जिले का नाम रोशन करेगा!
कम्पोजिट विद्यालय शेखूपुर खुटहन के सभी अध्यापक ,रसोईया व आगनवाड़ी के समस्त लोगों ने बच्चे के उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ व्यक्त किया! शिवम के पिता श्री लालचंद का कहना था कि कम्पोजिट विद्यालय शेखूपुर के अध्यापक गण डॉ ध्रुवराज, धर्मेंद्र कुमार सिंह, राजेश कुमार यादव, मोतीलाल यादव का बच्चों के सर्वांगीण विकास में विशेष योगदान रहा है! आज के परिवेश में सरकारी विद्यालय भी प्रायवेट विद्यालय को पिछे छोड़ रहे हैं!
अधिवक्ता सुरेश कुमार यादव ने कहा कि सभी लोगों को सरकारी स्कूल में नामांकन करवाना चाहिए! इस अवसर पर डॉ ध्रुवराज, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, राजेश कुमार यादव, विनीता यादव, मोतीलाल यादव, इन्द्रेश कुमार गौतम, रेनू सोनी, मीरा यादव, सर्वदा देवी तथा अभिभावक गण उपस्थित रहे!













