सोनकर समाज संगठन सेवा ट्रस्ट मनायेगा बाबा साहेब अंबेडकर जन्मोत्सव पर स्वजातीय भाई-चारा सम्मेलन का आयोजन
संकल्प सवेरा जौनपुर स्व-जातीय समाज के सेवारत /सेवानिवृत्त अधिकारियों, कर्मचारियों, डाक्टर, पत्रकार, इंजीनियर, अधिवक्ता, शिक्षक, व्यवसायी किसान, श्रमजीवी, समाज सेवी एवं स्वजातीय समाज के शैक्षिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक विकास के पक्षधर महानुभावों को सादर अनुरोध / आग्रह के साथ अवगत कराना है कि प्रातः स्मरणीय बोधिसत्व बाबा साहेब अंबेडकर जी का जन्मोत्सव एवं स्वजातीय भाई-चारा सम्मेलन 14 अप्रैल,को 11 बजे से गोमती होटल, पॉलिटेक्निक चौराहा (वाराणसी मार्ग), जौनपुर के प्रांगण में, किया गया है
अध्यक्ष ई. सुभाष चंद्र सोनकर से०नि० अधिशासी अभियंता (सिचाई विभाग) जौनपुर विशिष्ट अतिथि गण डॉ० राजित राम सोनकर (असिस्टेंट प्रोफेसर ) डा० संतोष सोनकर (मेडिकल आफिसर) डा० मनीष सोनकर (मेडिकल आफिसर) डा० विवेक सोनकर (मेडिकल आफिसर) डा० के०एल० सोनकर (चन्दवक) मा० के०पी० सोनकर (से०नि० कृषि विभाग ) डा० सौरभ सोनकर (मेडिकल आफिसर)
मा० गुलाब सोनकर (फल व्यवसायी) मा० अशोक सोनकर (राष्ट्रपति पदक विजेता) मुख्य अतिथि शिक्षित-आंदोलन-संगठित करें
डा कमलेश सोनकर D.M. (Neurologist), एसोसिएट प्रोफेसर मोती लाल नेहरू मेडिकल कालेज, प्रयागराज अतिथिगण : सुभावती डा० सुभाष सोनकर (प्रधान) मा० साहबलाल सोनकर (केराकत) श्रीमती सुनीता सोनकर (जौनपुर) अनिल सोनकर (सुखीपुर) मा० राजकुमार सोनकर (कुत्तुपुर) है
उदेश्य स्व-जातीय समाज की उक्त बैठक एवम सोनकर समाज संगठन सेवा ट्रस्ट (रजि.) का एजेंडा निम्नानुसार है:- 1- स्व जातीय समाज में भारतीय संविधान में निहित मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूकता लाना, समाज
में शैक्षिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, मानसिक एवं आर्थिक विकास की गति को संवैधानिक उपायों द्वारा तीव्र करने की पुरजोर कोशिश करना । 2- समाज के लिए संगठित और असंगठित क्षेत्र में रोजी-रोजगार की चुनौतियां से समाज को अवगत कराना और
समाधान के लिए रोजगार परक प्रशिक्षण की व्यवस्था ।
3- समाज के शैक्षिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, मानसिक एवं आर्थिक विकास में बाधाएं और उपाय ।
4- स्व- जातीय समाज में व्याप्त अंधविश्वास, पाखंड, सामाजिक कुरीतियों का उन्मूलन एवं मादक द्रव्यों के उपभोग
करने से स्व-जातीय समाज के लोगों के सामाजिक और आर्थिक पतन पर पुनः विचार करने के लिए अनुरोध । 5- स्व-जातीय समाज में बाल- शिक्षा, नारी-शिक्षा, नारी सुरक्षा एवं नारी सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान देना। गांव -गांव मुहल्ले-मुहल्ले संगोष्ठी आयोजित कर जागरूकता अभियान चलाना ।
6- स्व-जातीय समाज के लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता, आवश्यकतानुसार स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन।
7- वृद्धावस्था, विधवा पेंशन, आवास, शिक्षा (गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले स्वजातीय समाज के परिवारों को चिन्हित का शासन प्रशासन से मदद इमदाद का अनुरोध) जैसी सरकारी सुविधाओं से लोगों को अवगत कराना और उनके जमीनी स्तर पर क्रियान्वन में सरकार का सहयोग ।
8- स्व-जातीय एवं अन्य समाज के सेवारत/सेवानिवृत्त अधिकारियों/कर्मचारियों/ / डाक्टर/पत्रकार/इंजीनियर/अधिवक्ता शिक्षक / व्यवसायी/किसान/श्रमजीवी समाज सेवी लोगों से और शासन प्रशासन से आर्थिक मदद लेना तथा उससे
समाज के लिए रचनात्मक कार्यों का संपादन करना। 9- स्व-जातीय एवं अन्य समाज के सेवारत / सेवानिवृत्त अधिकारियों/कर्मचारियों/ डाक्टर/पत्रकार/इंजीनियर/अधिवक्ता
शिक्षक / व्यवसायी/किसान / श्रमजीवी समाज सेवी बंधुओं को PAY BACK TO SOCIETY की परिभाषा, आवश्यकता एवं प्रासंगिकता से अवगत कराना और उन्हें परिवार कुल एवं समाज में अपना MONEY, MIND, TIME & TALANT का निवेश करने के लिए संगोष्ठी आयोजित करके उनसे अनुरोध करना। समाज के सर्वांगीण विकास में उनकी महती आवश्यकता और जिम्मेदारी का एहसास दिलाना एवं प्रेरित करना ।
10- ऐसे वे सारे सम्यक और संवैधानिक कार्य ट्रस्ट के माध्यम से करना जिससे यह समाज भी अन्य समाज की तरह राष्ट्र की मुख्य धारा से जुड़ जाय और एक सबल, संप्रभु एवं सहिष्णु राष्ट्र के निर्माण में इस समाज का भी भरपूर
योगदान हो सके । संतोष सोनकर (एड०), कलीचाबाद, संजय सोनकर (एड०), तथागत् सोनकर (एड०), शारदा प्रसाद सोनकर (एड०), सुशील सोनकर (एड०), रतीलाल सोनकर (पत्रकार), शिवशंकर सोनकर, घनश्याम सोनकर ( मझगवां कलॉ), ई० संतोष सोनकर (फिरोजपुर), प्रो० बबलू श्याम सोनकर, डा० अजय सोनकर, सरविन्द सोनकर (लाइन बाजार), साहब लाल सोनकर (केराकत), ई० पंकज सोनकर, दिनेश्वर सोनकर (एड०) खेतासराय, संतोष कुमार सोनकर (थाना गडी), दिलीप सोनकर (मुफ्तीगंज), अनिल गांगुली (केराकत), रविन्द्र सोनकर (से०नि० प्रबंधक, स्टेट बैंक), डा० स्मृति सोनकर, इन्द्रजीत सोनकर (चन्दवक) श्रीमती मंजूलता सोनकर, श्रीमती कविता सोनकर, श्रीमती हीरावती सोनकर (एड0), पूजा सोनकर, संजय कुमार सोनकर, अदित्य नारायण सोनकर (गौरा बादशाहपुर ), ई० दिलीप सोनकर (चन्दवक), गुड्डू सोनकर (प्रधान), राजू सोनकर (पाली), उत्तम सोनकर, सुजीत सोनकर (सुक्खीपुर), डा० अशोक सोनकर (केराकत), संतोष सोनकर, सुरेश सोनकर, सुरेन्द्र सोनकर, रमेश सोनकर, परशुराम सोनकर (जलालपुर ), सुरेश सोनकर, सुधीर सोनकर (राम नगर भइसरा), अमित सोनकर आदि है