“रोट्रैक्ट क्लब ने बेसहारा मजदूर की रक्तदान कर बचाई जान”
युवाओं की सामाजिक संस्था रोट्रैक्ट क्लब ने खून की कमी से पीड़ित गरीब बेसहारा मजदूर को दो युनिट रक्त देकर बचाई जान,
जौनपुर के कादीपुर रामदयाल गंज निवासी ओमप्रकाश गौतम पेशे से एक मजदूर हैं, दिनभर मजदूरी करके किसी तरह दो वक्त की रोटी की व्यवस्था कर पाते हैं, पिछले एक महीने से ओमप्रकाश विभिन्न समस्याओं से परेशान हैं, हाल ही में जांच से उन्हे पता चला कि उन्हें पथरी है जो मुत्रनली में फंस गयी है
जिससे पेशाब के रास्ते बहुत ज्यादा खून निकल जाने की वजह से उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज समाज सेवियों की मदद से सिद्धार्थ हास्पिटल में डाॅ सिद्धार्थ की देखरेख में चल रहा है, अत्यधिक कमजोर होने के कारण मरीज को चार युनिट ब्लड की आवश्यकता थी जिनमें दो युनिट ब्लड की आपूर्ति रोट्रैक्ट क्लब अध्यक्ष एवं रक्त योद्धा संस्थापक कुँवर शेखर गुप्ता द्वारा रक्तदान महादान में एकत्रित रक्त से किया गया ।
अध्यक्ष कुँवर शेखर गुप्ता ने बताया कि रोट्रैक्ट क्लब रक्तयोद्धा संस्था के साथ मिलकर ऐसे ही गरीब असहाय जरूरतमंद लोगों के सहायता के लिए व्यापक रूप से सात दिवसीय रक्तदान महादान शिविर का आयोजन किया था जिसमें सैकड़ो रक्तयोद्धाओं ने स्वैच्छिक रक्तदान कर आम जनमानस के रक्षा के लिए संकल्प लिया है, तथा क्लब सचिव कुलदीप योगी ने बताया कि रोट्रैक्ट क्लब द्वारा प्रतिदिन पांच से दस युनिट रक्त विभिन्न जरूरतमंदो के आकस्मिक चिकित्सा के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है और रोट्रैक्ट क्लब सदैव ऐसे असहाय जरूरतमंदो की मदद के लिए प्रतिबद्ध है।
*कुँवर शेखर गुप्ता*
अध्यक्ष, रोट्रैक्ट क्लब जौनपुर













