सम्पूर्ण मानवता के लिए वरदान है योग – डा राम अवध यादव ( पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी)
विज्ञान की कसौटी पर सिद्ध है योग – डा राम अवध यादव

जौनपुर -संकल्प सवेरा।आध्यात्मिकता को खुद में समेटे हुए योग पूर्णतः वैज्ञानिक है और इसके क्रियात्मक और सैद्धांतिक पक्षों के नियमित अभ्यासों से अपरिमित मनोदैहिक लाभ होते हैं। लोहिया पार्क में आयोजित पतंजलि ध्यान योग प्रशिक्षण शिविर में यह बातें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा राम अवध यादव नें कही। उन्होंने कहा की पूरी दुनिया में सुख और शांति को स्थापित करनें के लिए योगाभ्यास से बेहतर कोई अन्य माध्यम हो ही नहीं सकता है।
मानव मस्तिष्क की चेतना को जागृत करके योगाभ्यास व्यक्ति को पूर्ण रुपान्तरित करने की क्षमता रखता है।डा साहब द्वारा बताया गया की आज रोगों के खिलाफ जंग में एलोपैथी और प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों में एक बेहतर सामंजस्य बनानें की आवश्यकता है जिससे पूरी मानवता सुरक्षित रह सके। पतंजलि योग समिति उत्तर प्रदेश पूर्व के सह राज्य प्रभारी अचल हरीमूर्ति के दिशा निर्देशन में आयोजित इस योग प्रशिक्षण शिविर में रोगानुसार योग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। श्री हरीमूर्ति के द्वारा पाचनतंत्र से सम्बंधित किसी भी समस्या के समाधान हेतु किये जानें वाले प्राणायामों में कपालभाति और वाहृय प्राणायामों के साथ मंडूकासन, भुजंगासन, सेतुबंध आसन और गोमुख आसनों के साथ सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराते हुए आहार पर विस्तृत चर्चा किया गया। इस मौके पर भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी शशिभूषण,डा सहाबुद्दीन, विकास योगी, अर्जुन, मयंक विक्रम सिंह, अरविंद कुमार,त्रियंम्बकम मिश्रा,शनि कुमार सहित अन्य प्रशिक्षक रहे।












