गोली से घायल युवक की डॉक्टर ने उपचार कर बचाई जान
सरायख्वाजा बैजारामपुर गांव का मामला
जौनपुर,संकल्प सवेरा । सरायवाजा थाना क्षेत्र के बैजारामपुर गांव निवासी एक युवक के सीने में गोली ऐसी थी जिसे डॉक्टर ने उपचार कर जान बचाई और पूरी तरह खतरे से बाहर बताया है ।
जानकारी के अनुसार बैजारामपुर गांव के निवासी 40 वर्षीय राजेश कुमार यादव के लाईसेंसी रिवाल्वर का संतुलन बिगड़ा और वह जमीन पर गिर पड़ा था, जिससे गोली उनके पेट से घुसी और सीने को भेद दिया। जिससे राजेश को भारी मात्रा में खून बहने लगा। वहा भगदड चीख पुकार मच गयी।आनन-फानन में परिजनों ने उपचार के लिए नईगंज स्थित दुर्गा सिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर से वार्ता कर भर्ती कराया।

मामले की जानकारी पुलिस को देकर डॉ आलोक कुमार यादव ने मानवहित को देखते हुए घायल युवक का उपचार शुरू कर दिया। और जांच-पड़ताल के बाद चला गोली पेट से घुसते हुए सीने को भेद दिया । जिससे रक्त बहना बंद नहीं हो रहा था । काफी जटिल मामला होते उन्होंने इलाज शुरू कर दिया। घंटे भर उपचार के बाद उन्होंने कहा कि यह खतरे से बाहर है। जिसके बाद परिजनो ने राहत की सांस ली। डॉ आलोक कुमार यादव ने कहा कि वह पूरी तरह स्वस्थ हो जाएंगे और खतरे से बाहर है। उपचार के बाद भी उन्हें डिस्टचार्ज कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि किसी की जान बचाना मेरी प्राथमिकता है। कंडीशन किसी भी तरह की हो। इस बारे में पुलिस को भी जानकारी दी गई और पुलिस ने पहुंचकर पीड़ित से पूछताछ की और बयान लेकर वह लौट गई।













