रोडवेज के पुनर्निर्माण हेतु सवा दो करोड़ रुपये का प्रस्ताव पारित
जल्द होगा रोडवेज का कायाकल्प
शाहगंज,संकल्प सवेरा / जौनपुर। स्थानीय रोडवेज जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है। वर्षों से रोडवेज के उद्धार हेतु जनता मांग करती रही। पिछले कई बार से यह चुनावी मुद्दा भी रहा। फिलहाल विधायक रमेश सिंह की मेहनत रंग लाया। पिछले दिनों विधायक ने परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह से मिल रोडवेज के कायाकल्प हेतु पत्रक सौप निर्माण की मांग की थी। जिसके परिप्रेक्ष्य में बजट आवंटन हेतु प्रस्ताव पारित हो गया है।
एआरएम आफिस, यात्री प्रतिक्षालय, बाउंड्री वाल, यार्ड, वर्कशाप निर्माण हेतु दो करोड़ पच्चीस लाख सत्तावन हजार रुपये का प्रस्ताव भेजा गया था जो पास हो चुका है। विधायक रमेश सिंह ने इस बावत कहा कि इसी वित्तीय वर्ष में धन आवंटित हो निर्माण कार्य प्रारंभ हो जायेगा। रोडवेज को आदर्श बस अड्डा बनाने का प्रयास हैं। सभी सुविधाएं उपलब्ध रहे यही प्रयास किया जा रहा है।
प्रस्ताव स्वीकृत होने से क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर दौड़ रही है। वर्षों की मुराद अब पूरी होने के कगार पर है। भाजपा नेता रुपेश जायसवाल, अनिल मोदनवाल, सुनील अग्रहरि टप्पू, प्रदीप जायसवाल समेत आम लोगों ने विधायक का आभार जताया है।
____________________
रोडवेज का कायाकल्प शाहगंज विधानसभा क्षेत्र की जनता को सौगात है। वर्षों से सड़क मार्ग के प्रमुख साधन रोडवेज की यात्रा करने वालों को सुगमता होगी। इस हेतु विधायक रमेश सिंह का आभार व्यक्त करता हूं।
सुनील कुमार अग्रहरी टप्पू
__________________
चार जनपद की सीमा पर स्थित शाहगंज नगर से रोडवेज की सुविधा क्षेत्र वासियों हेतु किसी वरदान से कम नही। लेकिन डिपो की जर्जर व्यवस्था रोडवेज संचालन में बड़ी बाधा है। यहां न यात्री प्रतिक्षालय है न शौचालय। जिसके चलते लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नव निर्माण होने से लाखों यात्रियों को लाभ मिलेगा
____________________
रोडवेज के पुनर्निर्माण की खबर बेहद सुखद है। बेहद जर्जर स्थिति में पहुंच चुका है रोडवेज परिसर। यहां मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं है। जैसे तैसे कार्य हो रहा है। नव निर्माण से रोडवेज यात्रियों को जहां सुविधा मिलेगी वहीं सरकारी खजाने में आय के रुप में धन भी उपलब्ध होगा।













