राजपूत सेवा समिति द्वारा 12 फरवरी को सिद्धार्थ उपवन में लगेगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

जौनपुर,संकल्प सवेरा राजपूत सेवा समिति द्वारा 12 फरवरी रविवार को शहर के वाजिदपुर तिराहे पर स्थित सिद्धार्थ उपवन वाटिका में निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर लगेगा। जिसमे जनपद के विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद रहेंगे। समिति द्वारा सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
उक्त स्वास्थ्य शिविर की तैयारियों के बारे में समिति के सदस्य ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में जनपद के विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक निःशुल्क अपनी सेवा देगे। बताया कि लगभग दर्जनभर चिकित्सको से बात कर लिया गया है, उन लोगो ने अपनी सहमति भी जता दिया है।
स्वास्थ्य शिविर के आयोजन हेतु उन्होंने समिति के सदस्यों की अलग- अलग कमेटी बना दिया है। बताया कि सभी चिकित्सको के लिए अलग- अलग स्टाल लगे रहेंगे। उन्होंने लोगो से आह्वाहन किया कि निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में ज्यादा से ज्यादा जरूरत मंद लोगो को ले आए। उन्होंने बताया कि रोगियों की निःशुल्क जांच होगी साथ ही उन्हें दवा भी वितरित किया जाएगा।












