सह-शैक्षिक गतिविधियों के बिना सर्वांगीण विकास सम्भव नहीं – फादर पी विक्टर
सह-शैक्षिक गतिविधियों में रेड हाउस प्रथम स्थान पर
संकल्प सवेरा, जौनपुर। सेंटजॉन्स स्कूल,सिद्दीकपुर,जौनपुर में इस सत्र के सह-शैक्षिक गतिविधियों का समापन समारोह आयोजित किया गया।समारोह में स्कूल कैप्टन श्रीया,आंजनेश दुबे एवं स्कूल वाइस कैप्टन यशोवर्मन मिश्र तथा श्रेया ने स्कूल के ध्वज को विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर को समर्पित किया।फादर ने सत्र समापन की घोषणा की।इस सत्र में रेड हाउस पहले स्थान पर रहा।
प्रधानाचार्य ने रेड हाउस के मास्टर सौरभ सिन्हा, हाउस मिस्ट्रेस समीना फारूकी,हाउस कैप्टन जाह्नवी तिवारी,धीरज राजभर एवं वाइस कैप्टन स्मृति अस्थाना तथा जयदेव को विजेता पदक देकर सम्मानित किया।दूसरे स्थान पर येलो हाउस रहा जिसके मास्टर नीरज मिश्र,अरविंद कुमार मिश्र,मिस्ट्रेस प्रियंका श्रीवास्तव हाउस कैप्टन अमिताभ पाठक एवं लुबाबा आसिफ को प्रधानाचार्य ने उपविजेता पदक से सम्मानित किया।
तीसरे स्थान पर ब्ल्यू हाउस रहा जिसके हाउस मास्टर प्रवीण कुमार उपाध्याय, रामजी तिवारी,मिस्ट्रेस नुरूस सबा,जया सिंह एवं हाउस कैप्टन स्टेफी कुशवाहा, रवि रंजन,वाइस कैप्टन सुभांग मिश्रा एवं कावेरी ने पदक ग्रहण किया।चौथे स्थान पर ग्रीन हाउस रहा जिसके मास्टर पी एस यादव,हाउस मिस्ट्रेस चंचल सिंह,प्रियंका सिंह एवं हाउस कैप्टन अर्जुमंद काबा,
अंकित कुजूर,वाइस कैप्टन रोशन एवं अपर्णा रहे।इसी क्रम में प्रधानाचार्य जी ने वर्षभर में आयोजित कार्यक्रमों के विजेताओं को पदक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।इस समारोह के बाद कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों विदाई दिया गया।इस समारोह में फादर द्वारा विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न प्रदान किया गया।फादर ने अपने उद्बोधन में कहा कि सह-शैक्षिक गतिविधियाँ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं,इनके बिना बच्चों का सर्वांगीण विकास सम्भव नहीं।
कक्षा बारहवीं के छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए फादर ने कहा कि परीक्षा के लिए मनोयोग से तैयारी करें और अपने लक्ष्य की तरफ़ कदम बढ़ाएँ।













