जौनपुर में बीतीरात संदिग्ध परिस्थितियों में एक मोबाइल शॉप में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया। दुकान के अंदर से धुआं निकलता देख आसपास हड़कम्प मच गया। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्क़त के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। घटना में दुकान में रखे मोबाइल फोन, गाड़ी के कागजात, इन्वर्टर बैटरी समेत अन्य सामान जलकर राख हो गए। हालांकि आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।
दरअसल, बक्शा थाना क्षेत्र के दरियागंज निवासी प्रमोद निषाद की नौपेड़वा बाज़ार में मोबाइल की दुकान है। प्रतिदिन की भांति प्रमोद गुरुवार की शाम दुकान बंद करके घर चले गए। देर रात आचानक दुकान के अंदर से धुआं निकलने लगा। आग की लपटें देखते ही बगल के एक दुकानदार द्वारा प्रमोद को इसकी सूचना दी गयी।
स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग और काबू पाया। लेकिन तबतक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था। घटना में लाखों रुपए के नुकसान हुआ है। फिलहाल अलग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट की आंशका जताई जा रही है।
दुकानदार को फोन पर मिली लगने की सूचना
मोबाइल शॉप में आग लगने के बाद प्रमोद को इसकी जानकारी एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा फोन करके दी गयी। उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना पर वह घर से दुकान पर पहुंचे, देखा तो दुकान में रखा सारा सामान जल चुका था। दुकान में मोबाइल फोन, मोबाइल पार्ट्स के अलावा गाड़ी के कागजात, इन्वर्टर, बैटरी समेत कई अन्य सामान जल गए। पीड़ित के अनुसार इस घटना में करीब सात से आठ लाख रुपये का उन्हें नुकसान हुआ है













