यातायात माह के अंतर्गत छात्रों को यातायात नियमों के पालन की दिलाई गई शपथ
सुधाकर सिंह महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर लोगों को यातायात के प्रति किया जागरूक

गौराबादशाहपुर (जौनपुर) पिलखीनी स्थित सुधाकर सिंह फाउंडेशन महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने शुक्रवार को एक रैली निकालकर लोगों से वाहन प्रयोग के दौरान बरती जाने वाली सावधानी तथा यातायात नियमों के पालन करने की अपील की। इसके पूर्व महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थाना अध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने छात्र छात्राओं को सड़क पर सुरक्षित कैसे चले इसके नियम बताए तथा यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई।
जिसमें हेलमेट तथा सीट बेल्ट का प्रयोग करना, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात ना करना तथा हमेशा वाहन को अपनी बाएं लेन में चलाना इत्यादि शामिल रहे। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्य रूबी राय, संरक्षक राहुल सिंह, थाने के उपनिरीक्षक रमाशंकर पांडे इत्यादि उपस्थित रहे।












