भारत मे स्वामी विवेकानंद जी को एक देशभक्त सन्यासी के रूप में जाना जाता है:गिरीश चन्द्र यादव
संकल्प सवेरा, जौनपुर। सिद्दीकपुर स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम जौनपुर में स्वामी विवेकानंद जी के160वें जन्मदिवस एवं 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का कार्यक्रम पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा0राज्यमंत्री(स्वतंत्र-प्रभार) युवा कल्याण एवं खेल श्री गिरीश चन्द्र यादव ,एवं विशिष्ट अतिथि केराकत के पूर्व विधायक श्री दिनेश चौधरी जी एवं शाहगंज के मा0विधायक श्री रमेश सिंह जी द्वारा स्वामी विवेकानंद जी को माल्यार्पण अर्पित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।
अपने सम्बोधन में खेलकूद मंत्री द्वारा वर्तमान परिदृश्य में स्वामी विवेकानंद जी के विचारों, आदर्शों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का सलाह दिया गया।उन्होंने ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने1893में शिकागो अमेरिका में आयोजित विश्व धर्म महासभा में भारत की ओर से सनातन धर्म के महत्व से पूरे विश्व को बड़े ही सहज तरीके से अवगत कराया था।
भारत मे स्वामी विवेकानंद जी को एक देशभक्त सन्यासी के रूप में जाना जाता है।मुख्य एवं विशिष्ट अतिथिगण के आगमन पर युवा कल्याण अधिकारी वैभव सिंह एवं खेलकूद अधिकारी अतुल सिन्हा द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया।
स्टेडियम स्थित इनडोर बैडमिंटन कोर्ट में एक बड़े led स्किन पर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के हुबली-धारवाड़ कर्नाटक से लाइव सम्बोधन एवं 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का सजीव प्रसारण किया गया।कार्यक्रम स्थल पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी करंजाकला जय विक्रांत सिंह, धर्मापुर दिलीप कुमार एवं बक्शा रवि कुमार यादव, युवक एवं महिला मंगलदल के सदस्य तथा भारी संख्या में खिलाड़ी गण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन शैलेन्द्र विक्रम सिंह, लालमनी यादव एवं वेदप्रकाश उपाध्यक्ष द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।