स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पूर्व विधायक पं. रमेशचंद्र शर्मा की 53वीं पुण्य तिथि मनायी गयी।
रविवार को महान स्वतंत्रता संग्राम समानी पूर्व विधायक पं. रमेशचंद्र शर्मा की 53वीं पुण्यतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य, वरिष्ठ सपा नेत श्री अजय त्रिपाठी ‘मुन्ना’ के आवास पर सहायक लेखाधिकारी श्री रजनीश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
उपस्थित गणमान्य लोग सर्वप्रथम पं. रमेशचन्द्र शर्मा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दिए और उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से चर्चा किए। अध्यक्षता करते हुए सहायक लेखाधिकारी रजनीश श्रीवास्तव ने कहा कि पंडितजी क्षेत्र के गांधी के नाम से लोगों में जाने जाते थे। मड़ियाह से मछलीशहर मार्ग का निर्माण उन्होंने श्रमदान से कराया था।
कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ के पूर्व महामंत्री श्री आनन्द मिश्रा ने कहा कि कृषि के विकास के लिए गाँवों में ट्यूब -तेल लगवाया व नहर की खुदाई कराई । श्री अजय त्रिपाठी ने कहा कि जनसेवा के साथ-साथ पारिवारिक दायित्वों का निर्वाह ‘बाबाजी’ ने पूरी निष्ठा से किया । शैक्षिक विकास के साथ उन्होंने अम की महत्ता पर भी जोर दिया, परिवार की मर्यादाओं पर भी जोर दिया। श्रद्धांजलि सभा का संचालन दीपक पाठक ‘देव’ ने किया, श्रद्धांजलि सभा में विनोद पाठक ऋषि सिंह, मनीष अस्थाना, अमित दुवे, वेदान्त त्रिपाठी, विराट त्रिपाठी आकर्ष त्रिपाठी, कमलेश यादव, रोष निरी मयंक नारायण, संजय सिंह, बंदेश सिंह, राजेश मौर्या, अनुराग श्रीवास्तव
के साथ- साथ सैकड़ों लोगों ने श्रद्धांजलि दी। आये हुए लोगों का स्वागत एवं आभार पंकज त्रिपाठी ‘एडवोकेट’ ने कियाँ













