भारत में राष्ट्रीय गणित दिवस मनाने की शुरुआत 2012 में की गई:डॉ. प्रमोद के सिंह
संकल्प सवेरा जौनपुर प्रणवम स्कूल ऑफ़ चिल्ड्रेन आर्ट्स में राष्ट्रीय गणित दिवस पर छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए मुंगरा बादशाहपुर विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी व प्रबंधक डॉ. प्रमोद के सिंह ने कहा भारत में राष्ट्रीय गणित दिवस मनाने की शुरुआत 2012 में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह द्वारा की गई ।राष्ट्रीय गणित दिवस प्रसिद्ध गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती का प्रतीक है। श्रीनिवास रामानुजन का जन्म 22 दिसंबर 1887 को तमिलनाडु के इरोड जिले में हुआ था, वह एक तमिल ब्राह्मण आयंगर परिवार संबंध रखते थे। रामानुजन ने 1903 में कुंभकोणम के सरकारी कॉलेज में एडमिशन लिया और अपनी पढ़ाई शुरू की।
आर्थिक कठिनाइयों के बाद भी रामानुजन ने अपनी पढ़ाई पूरी की और उन्हें सरकारी कला कॉलेज, कुंभकोणम में छात्रवृत्ति मिली। लेकिन उनका ध्यान पूरी तरह से केवल गणित पर था, जिसकी वजह से वह अन्य सभी विषयों में फेल हो गए थे, जिसकी वजह से उनकी छात्रवृत्ति रोक दी गई।इसके बाद रामानुजन ने साल 1912 में मद्रास पोर्ट ट्रस्ट में क्लर्क के रूप में काम करना शुरू किया।
यहां उनका एक सहयोगी गणितज्ञ था, जिसने श्रीनिवास रामानुजन की प्रतिभा को पहचाना और उनका समर्थन करने का फैसला किया। उन्होंने रामानुजन को कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के ट्रिनिटी कॉलेज के प्रोफेसर जीएच हार्डी के पास भेज दिया। यहां उन्होंने अपनी प्रतिभा को नया आकार दिया और 1916 में रामानुजन ने बीएससी में अपनी अपनी डिग्री प्राप्त की। उसके बाद 1917 में उन्हें लंदन मैथमैटिकल सोसाइटी के लिए चुन गया था। साल 1917 में रॉयल सोसाइटी ने रामानुजन को एलिप्टिक फंक्शंस और संख्याओं के सिद्धांत पर शोध के लिए चुना। इस तरह वह इतिहास रचते हुए ट्रिनिटी कॉलेज के फेलो चुने जाने वाले पहले भारतीय बने। दो साल बाद वर्ष 1919 में रामानुजन भारत लौट आए और एक साल बाद 26 अप्रैल 1920 को 32 वर्ष की आयु में श्रीनिवास रामानुजन का निधन हो गया।
वर्ष 2015 में श्रीनिवास रामानुजन के जीवन पर आधारित पहली फिल्म ‘द मैन हू न्यू इनफिनिटी’ रिलीज हुई। यह फिल्म रॉबर्ट नैगेल द्वारा लिखी गई रामानुजन की जीवनी ‘द मैन हू न्यू इनफिनिटी’ पर आधारित है।मुख्य अतिथि मुंगरा बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक पंकज पटेल ने विद्यालय के प्रत्येक कक्षा में गणित में प्रथम स्थान पाने वाले प्राची गुप्ता , ऋषिकेश तिवारी, अर्पिता,अनुष्का चंद्रा,अभय सिंह,रूद्र द्विवेदी,गौरव यादव, अभ्युदय यादव, अक्षिता,एलेक्स को ” स्टार ऑफ़ द मैंथ अवॉर्ड ” दे कर सम्मानित किया ।संचालन श्री दीपक तिवारी ने किया !
कार्यक्रम को विजय शंकर दुबे, कुलदीप पाण्डेय,पंकज मणि तिवारी,अजीत शर्मा, संदीप गुप्ता,नीता तिवारी,सुनीता सोनी,वंदना जायसवाल, सोनाक्षी,नीलम, सुरभि,अस्मिता आदि वक्ता संबोधित किया व सान्याल मोदनवाल,करीम अंसारी( प्रधान चकनवाबाद)अजय यादव ( प्रधान सकरा )अनुभव कुमार”दीपू”राकेशयादव( अध्यापक )विकास गुप्ता। अभिभावक गण मौजूद रहे।













