तय समय में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश
महानिदेशक और जनरल मैनेजर ने राजकीय मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण
डेढ़ सौ बेड के अस्पताल तैयार करने में नहीं होनी चाहिए लापरवाही: योगेश पवार
करंजाकला,संकल्प सवेरा,उमानाथ सिंह स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय मेडिकल कॉलेज का शुक्रवार को उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के महानिदेशक योगेश पवार व जनरल मैनेजर संदीप श्रीवास्तव ने निरीक्षण कर मातहतों को चेताया। और डेढ़ सौ बेड के आईपीडी व्यवस्था को 15 जनवरी तक हर हाल में पूरा करने का सख्त निर्देश दिया।
मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के महानिदेशक योगेश पवार व जनरल मैनेजर संदीप श्रीवास्तव ने बारी- बारी से हॉस्पिटल बिल्डिंग, डेढ़ सौ बेड अस्पताल भवन, ओपीडी,इमरजेंसी वार्ड,एमबीबीएस तीसरे सत्र के लिए तैयार किए जा रहे हाल,लैब ,आवास का निरीक्षण किया और बढ़ते हुए क्रोना संक्रमण को देखते हुए 15 जनवरी के भीतर डेढ़ सौ मरीजों के भर्ती करने के लिए अस्पताल की व्यवस्था हर हाल में कर पूरा करने का निर्देश निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर पीएन सिंह व एआरइ आरके सिंह को दिया।
उन्होंने परिसर के जरूरी भवन के निर्माण कार्य को पूरा करने में किसी भी तरह की अनदेखी जैसे समय, गुणवत्ता और श्रमिकों के भुगतान पर किसी भी तरह की लापरवाही बरतने का निर्देश दिया।इसके अलावा उन्होंने कॉलेज सड़क, हॉस्टल अन्य सभी छोटी-बड़ी समस्याओं को शीघ्र पूरा करने के लिए चेताया। इस दौरान टाटा,बालाजी निर्माण कंपनी के जिम्मेदार अधिकारी भी मौजूद रहे।