लखनऊ लौटे शिवपाल यादव, जल्द ही मिलेगी नई जिम्मेदारी?
संकल्प सवेरा। शिवपाल सिंह यादव को सपा में जल्द ही कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। ऐसे में पार्टी के नेताओं में कयासबाजी का दौर चल रहा है। वहीं, उन नेताओं की धुकधुकी बढ़ी हुई है जो शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ बयानबाजी करते रहे हैं
सपा और प्रसपा के विलय की घोषणा होने के बाद शनिवार को शिवपाल सिंह यादव लखनऊ आ गए हैं। अब अखिलेश यादव के लौटने का इंतजार हो रहा है। अखिलेश- डिंपल के लौटने के बाद ही शिवपाल को दी जाने वाली जिम्मेदारी का एलान होगा। ऐसे में दोनों पार्टियों के नेताओं में इस बात को लेकर हलचल मची हुई है कि किसका कद बढ़ेगा और कौन किनारे लगेगा
सपा में कई ऐसे नेता हैं, जो शिवपाल के लेकर आग उगलते रहे हैं। अब उनकी धुकधुकी बढ़ी हुई है।
क्योंकि अखिलेश और शिवपाल एक टेबल पर बैठेंगे तो गाहे-बगाहे दोनों के बीच गफलत पैदा करने वालों पर भी चर्चा होना लाजिमी है। ऐसे लोग चिह्नित होंगे तो उनका भविष्य प्रभावित होना भी तय है। संगठन से जुड़े कई नेता शनिवार को पार्टी कार्यालय में यह टोह लेते दिखाई पड़े कि आखिरकार शिवपाल को कौन सी जिम्मेदारी मिलेगी?













