28 वीं पुण्यतिथि पर याद किये गये कैप्टन गिरजाशंकर
केराकत ,संकल्प सवेरा(जौनपुर) । सैनिक गिरजाशंकर बीटीसी महाविद्यालय के प्रांगण में कैप्टन गिरजाशंकर की 28 पुण्यतिथि तथा सशस्त्र सेना झंडा दिवस का आयोजन पुष्पांजलि समारोह के रुप में आयोजित किया गया ।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक डा. राजेश सिंह ‘मुन्ना’ द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आरंभ किया गया , साथ ही सिक्योरिटी एण्ड इंटेलीजेंस सर्विस के प्रशिक्षण प्रभारी राजेश प्रसाद द्वारा श्रद्धांजलि दी गई , इसी क्रम में इंटेलिजेंस के जवानों द्वारा गाड आफ आनर ( सलामी ) देकर पुष्पांजलि सभा में श्रद्धांजलि अर्पित कर कैप्टन गिरजाशंकर के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला गया । भारतीय सेना में उनके द्वारा किते गये उत्कृष्ट कार्यों को याद किया गया ।
भारतीय सेना में रहे कैप्टन गिरजाशंकर विशिष्ट सेवा मेडल चक्र विजेता रहे । वक्ताओं ने उनके बलिदान को याद करते हुए कहा कि कैप्टन गिरजाशंकर की शौर्य गाथाओं से आने वाली पीढ़ियों को बहुत कुछ सीखने में मदद मिलेगी तथा उनके मन राष्ट्र के प्रति प्रेम ,आदर , और सम्मान बढ़ेगा ।
कार्यक्रम में सुमन गिरि, रमाकांत यादव, स्वरुप कन्नौजिया, जय सिंह, शिवाचन्द, सुनील कुमार यादव, आशुतोष तिवारी, सोने लाल सक्सेना ,अनिल कुमार सरोज, धीरज पाल सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों के जवानों ने कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दी तथा संस्थान के प्रबंध समिति के सदस्य विनय कुमार राय ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया ।













