सड़क दुघर्टना में चार लोग घायल,दो की हालत गंभीर
शाहगंज,संकल्प सवेरा / जौनपुर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत अलग-अलग स्थानों पर सड़क दुघर्टना में बाइक सवार समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद दो की हालत गंभीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
क्षेत्र के ताखा डिग्री कॉलेज के समीप साइकिल सवार को बचाने में गिरे जिसमें बाइक सवार गोडिला गांव निवासी 17 वर्षीय अश्वनी पुत्र मोहन हाजीपुर निवासी 22 वर्षीय चंदन पुत्र राज नरायन व कोपा गांव निवासी 22 वर्षीय नवनीत पुत्र सभाजीत गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। वहीं जमदानीपुर गांव में ट्रैक्टर की चपेट में आने से गांव
निवासी 28 वर्षीय कृष्ण कुमार पुत्र रमेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद परिजनों ने आनन-फानन में इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद कृष्ण कुमार व नवनीत की हालत गंभीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।












