जिला पंचायत जौनपुर ने जारी की नोटिस, जल्द गिरेगा कंडम भवन
संकल्प सवेरा,जौनपुर। कलेक्ट्रेट मुख्यालय व ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी व्यावासायिक दुकानें व मकान जो जर्जर हो चुके हैं और जिला पंचायत उनसे किराया वसूलता है उन्हें गिराने की कवायद तेज हो गई है। अब तक दुकान स्वामियों को तीन बार नोटिस दी जा चुकी है। इसको पीडब्ल्यूडी की तरफ से पूर्व में कंडम घोषित किया जा चुका है। इन भवनों को कभी भी गिराया जा सकता है। इसके लिए जिला पंचायत की ओर से नोटिस जारी की गई है
कलेक्ट्रेट के ठीक सामने करीब सौ वर्ष पुराने जिला पंचायत के स्वामित्व वाले मीटिंग हाल, दुकानें पूरी तरह से जर्जर हो गए हैं। आए दिन छज्जा टूटकर गिर रहा हैं। कभी भी कोई हादसा हो सकता है। पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड की तरफ से नौ जून 2022 को इस भवन को निष्प्रयोज्य घोषित किया जा चुका है। बार-बार नोटिस देने के बाद भी दुकान व भवन स्वामी भवन खाली नहीं कर रहे हैं। अब तक पहली नोटिस पांच अक्तूबर 2021 को दी गई, इसके बाद दूसरी नोटिस दी गई। इसके बाद व्यापारी इसको लेकर हाईकोर्ट गए, जहां से इनको राहत नहीं मिली। इसके बाद जिला पंचायत की तरफ से तीसरी नोटिस एक माह पहले दी गई। जिला पंचायत के सभागार को तो चार से पांच वर्ष पूर्व में ही निष्प्रयोज्य घोषित किया जा चुका है। इसमें एक साथ 300 लोगों के बैठने की क्षमता है। देखा जाए तो जि ला पंचायत सभागार व व्यावसायिक काम्प्लेक्स को मिलाकर कुल 30 हजार स्क्वायर फीट में क्षेत्र फैला है। इसमें कलेक्ट्रेट गेट के सामने आठ से 10 दुकानें हैं तो चार व्यावसायिक भवन हैं। विभाग की तरफ से यह नोटिस जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला सिंह के निर्देश पर जारी किया गया है
जिला पंचायत अध्यक्ष के निर्देश पर पूर्व में भवन स्वामियों को दुकान व भवन खाली करने की नोटिस जारी की गई है। जिससे किसी प्रकार का कोई हादसा न हो। तीन बार नोटिस व समय देने का मतलब है कि कोई यह न कहे कि मौका नहीं दिया गया। अब किसी प्रकार की नोटिस नहीं दी जाएगी, सीधे जेसीबी से भवन गिरा दिया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी लोगों की स्वयं होगी।
– जेपी मौर्या, अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत