आंगनबाड़ी केंद्रों पर कराया गया हैंडवाश
संकल्प सवेरा मछलीशहर तहसील क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर मंगलवार को सामुदायिक गतिविधियों के अन्तर्गत बच्चों को हैंण्डवाश करवाया गया। विकास खंड मछलीशहर के कम्पोजिट विद्यालय बामी के परिसर में संचालित होने वाले आंगनबाड़ी केंद्र पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री मीरा सिंह सिंह और सुमन सिंह ने बच्चों को हैंण्डवाश करवाया
तथा उन्हें खाना खाने से पहले और शौच के पश्चात साबुन से हाथ धोने के लिए प्रेरित किया। विकास खंड मुंगराबादशाहपुर के मोलनापुर के आंगनबाड़ी केंद्र पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री राजकुमारी ने बच्चों के सामने स्वयं हैंण्डवाश करके हैंण्डवाश का सही तरीका बताया तत्पश्चात बच्चों से भी हैंण्डवाश करवाया। हैंण्डवाश का कार्यक्रम मडवादोदक , बभनियांव,गरियांव,मादरडीह सहित कई आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयोजित किया गया।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर हैंण्डवाश कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए थे।